सिद्धार्थनगर: सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मुख्य अतिथि चुनाव समिति के सदस्य बाल कृष्ण चौहान ने बताया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना दम दिखाएगी और अधिक से अधिक प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को यह बताना होगा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जो भी नीतिया चलाई जा रही है उससे आम जन को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार को सबक सिखाने के लिए पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करना होगा। पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू कर उसे शक्तिशाली बनाया था। इसे हम सभी को कायम रखना होगा। कांग्रेसी नेता सचिदान्नद पांडेय ने बैठक के संचालन के दौरान पार्टी की मजबूती के लिए तैयारी की गई कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। सभी को पंचायत चुनाव को लेकर कार्य करने पर जोर दिया गया। जिससे कि प्रदेश सरकार को सबक सिखाया जा सके। पूर्व विधायक अनिल सिंह, अली अहमद, अभिनय राय, डॉ बख्तियार उस्मानी, डॉ रमेश चौधरी, रंजना मिश्रा, देवेंद्र उर्फ गुड्डू, कन्हैया मिश्र, विजय सिंह, धर्मराज सिंह, अकबर, रितेश त्रिपाठी, पप्पू खान, कृष्ण गोपाल चौधरी, सुदामा प्रसाद, रामदेव आदि मौजूद रहे।