सिद्धार्थनगर : खुनियांव ब्लाक अन्तर्गत देवभरिया-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इसके कारण मार्ग की हालत बहुत खतरनाक है। आवागमन में जहां परेशानियां होती हैं, वहीं थोड़ी चूक पर राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जान जोखिम में डालकर लोग रास्ता गुजर कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पुलिया देवभरिया गांव के पूरब दिशा में है स्थित है। पीडब्लूडी की सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया का कोई पुरसाहाल नहीं है। चूंकि मार्ग दर्जन भर से ऊपर गांवों के जोड़ता है, इसलिए आवागमन की ²ष्टि से महत्वपूर्ण है। साइकिल सवार हो या मोटर साइकिल साइकिल, गाड़ी थोड़ी सी अनियंत्रित होती है, तो फिर संभालना मुश्किल हो जाता है। सुरेश मिश्रा व प्रेम प्रकाश तिवारी महीनों से टूटी पुलिया को दुरुस्त कराने की दिशा में जिम्मेदार पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं। सत्य प्रकाश व केसरीनाथ त्रिपाठी आदि का कहना है कि अगर पुलिया को ठीक नहीं कराया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के ऊपर होगी। पीडब्लूडी के अवर अभियंता वसीम अहमद ने कहा कि समस्या संज्ञान में है। इसको ठीक करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।