मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हर्षिता माथुर ने शनिवार को पदभार संभाला। उन्होंने इसके बाद विकास भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में सभी दफ्तरों में कामकाज का तरीका और फाइलों के रख-रखाव जांचने के साथ ही वहां की समस्याएं भी पूछीं। नवागत सीडीओ पहले सभी 20 ब्लॉकों के कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी फिर गांवों में दस्तक देंगी। डीएम कैं प कार्यालय पर सुबह 10 बजे उन्होंने पूर्व सीडीओ व अपने पति अनुज सिंह से चार्ज लिया। इसके बाद विकास भवन पहुंचकर सभी अफसरों, कर्मचारियों से परिचय जानने के बाद उनके कामों की जानकारी लीं। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले सभी ब्लॉकों के निरीक्षण के बाद वे शासन की योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा करेंगी।
इसके बाद गांवों में पहुंचकर धरातल पर भी प्रगति जांचेंगी। शासन की योजनाओं को जिले के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य प्राथमिकता है। वनटांगिया गांवों के विकास, कन्या सुमंगला, गौशाला, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आदि योजनाओं में शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति पर पूरा जोर रहेगा।
नवागत सीडीओ पहले सभी 20 ब्लॉकों के कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी फिर गांवों में दस्तक देंगी